Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

करजाईन बाजार में एक साथ चार दुकानों में चोरी, पुलिस की सक्रियता से सामान बरामद



सुपौल। राघोपुर प्रखंड अंतर्गत करजाईन बाजार में बीती रात चोरों ने एक साथ चार दुकानों का ताला तोड़कर हजारों रुपये की नकदी और सामान की चोरी कर ली। हालांकि पुलिस की तत्परता के चलते चोरी का अधिकांश सामान बरामद कर लिया गया, जिससे स्थानीय व्यवसायियों में कुछ राहत देखी गई है।

चोरी की घटना दो किराना, एक दवा और एक इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान में हुई। किराना दुकानदार उपेंद्र साह ने बताया कि उनकी दुकान से चार डिब्बा सिगरेट, पांच डिब्बा रजनीगंधा और तीन हजार रुपये नकद चोरी हुए। वहीं चंद्रदेव साह की दुकान में चोर घुसे जरूर, लेकिन कुछ ले नहीं जा सके।

दवा दुकानदार राम भजन मेहता ने बताया कि उनके गल्ले से दस हजार रुपये नकद ले जाया गया, जबकि इलेक्ट्रॉनिक दुकानदार शंकर मेहता की दुकान से बारह हजार रुपये की चोरी की गई।

इस मामले में करजाईन थानाध्यक्ष लालजी प्रसाद ने जानकारी दी कि रात लगभग एक बजे गश्ती के दौरान मिडिल स्कूल की ओर तीन-चार संदिग्धों को जाते देखा गया। पूछताछ की कोशिश में वे लोग भागने लगे। पुलिस बल ने उनका करीब दो किलोमीटर तक पीछा किया। बायसी नहर के पास एक मकई खेत में जब पुलिस ने चारों ओर से घेराबंदी की तो चोरों ने फायरिंग भी की, लेकिन अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गए।

पुलिस को चोरी किया गया अधिकांश सामान मकई के खेत में छोड़कर भागते हुए मिला, जिसे सुबह संबंधित दुकानदारों को सौंप दिया गया।

बाजार के व्यापारियों ने पुलिस गश्ती की सराहना करते हुए मांग की कि इसी तरह रात में गश्त को और सशक्त किया जाए, ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

कोई टिप्पणी नहीं