Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

रेल प्रशासन के खिलाफ युवा कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

 


सुपौल। गढ़ बरूआरी रेलवे स्टेशन पर युवा कांग्रेस के बिहार प्रदेश सचिव लक्ष्मण कुमार झा के नेतृत्व में एक दिवसीय शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर झा ने रेल अधीक्षक के माध्यम से मंडल रेल प्रबंधक, समस्तीपुर को मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा।

प्रदर्शन के दौरान लक्ष्मण झा ने आरोप लगाया कि 1 मई 2025 को प्रस्तावित रेल चक्का जाम कार्यक्रम को रेल प्रशासन ने दबाव और धमकी देकर रुकवाया। उन्होंने बताया कि सहरसा जीआरपी के एक इंस्पेक्टर ने उन्हें धमकी दी कि उनकी जिंदगी खराब कर दी जाएगी। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए झा ने कहा, "क्या यह लोकतंत्र है या राजतंत्र? क्या जनहित के मुद्दे उठाने पर धमकी देना जायज है?"

उन्होंने स्पष्ट शब्दों में चेतावनी दी कि अगर रेल विभाग द्वारा सुपौल जिले की उपेक्षा और दोहरी नीति पर शीघ्र विचार नहीं किया गया तो आने वाले दिनों में हजारों की संख्या में कार्यकर्ता रेल चक्का जाम के लिए बाध्य होंगे।

ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने सुपौल को रेल सेवाओं से बेहतर रूप से जोड़ने, समय से ट्रेनों के संचालन, बीना एकमा स्टेशन की सुरक्षा और सुविधा सुधार, तथा सुपौल से सीधी ट्रेनों की मांग जैसे मुद्दों को उठाया। उन्होंने कहा कि जब तक मांगों पर गंभीरता से विचार नहीं किया जाएगा, आंदोलन जारी रहेगा।

इस विरोध प्रदर्शन में कई कार्यकर्ता, स्थानीय ग्रामीण व क्षेत्रवासी भी मौजूद थे, जिन्होंने एक स्वर में रेल प्रशासन की नीतियों का विरोध किया और मांगों को जायज बताया।


कोई टिप्पणी नहीं