सुपौल। त्रिवेणीगंज थाना परिसर में गुरुवार की शाम एक सादगीपूर्ण और भावनात्मक विदाई समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें सेवानिवृत्त एसआई सुदर्शन झा और चौकीदार नागेश्वर पासवान को सम्मानपूर्वक विदाई दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसडीपीओ विपिन कुमार ने की।
इस अवसर पर एसडीपीओ विपिन कुमार ने एसआई सुदर्शन झा को अंग वस्त्र और माला पहनाकर सम्मानित किया। साथ ही, सर्किल इंस्पेक्टर सुनील कुमार पासवान ने चौकीदार नागेश्वर पासवान को भी अंग वस्त्र एवं माला अर्पित कर विदाई दी। एसडीपीओ ने सुदर्शन झा के कार्यकाल को अनुशासन और समर्पण का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा कि पूरे सेवा काल में सुदर्शन झा ने कभी भी विभागीय कार्रवाई का सामना नहीं किया और अपने अंतिम कार्यदिवस की रात भी अवैध शराब के विरुद्ध छापेमारी में जुटे रहे।
अपने विदाई संबोधन में एसआई सुदर्शन झा भावुक होते हुए बोले कि उन्हें त्रिवेणीगंज थाना में जो स्नेह और सम्मान मिला, वह उनके लिए अविस्मरणीय रहेगा। उन्होंने अपने सभी सहकर्मियों का आभार प्रकट किया। वहीं, चौकीदार नागेश्वर पासवान की ईमानदारी और सेवा भावना की भी सभी उपस्थित अधिकारियों और पुलिसकर्मियों ने सराहना की।
समारोह में थानाध्यक्ष रामसेवक रावत, अपर थानाध्यक्ष राहुल कुमार, एसआई रंजीत कुमार मंडल, एसआई निधि गुप्ता, पीटीसी सन्नी कुमार, मुंशी अजय कुमार, दीपू मंडल, सुभाष कुमार, जितेन्द्र कुमार, आलम, सलमान, शैलेन्द्र कुमार, मुखिया पांडव पासवान, पूर्व मुखिया बुंदेल पासवान सहित बिहार पुलिस के सभी जवान एवं चौकीदार मौजूद थे।
कार्यक्रम का समापन सभी उपस्थित जनों द्वारा दोनों सेवानिवृत्त कर्मियों के स्वस्थ, सुखद और स्वर्णिम भविष्य की कामना के साथ किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं