सुपौल। बसंतपुर प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित टीसीपी भवन में शनिवार को बसंतपुर प्रखंड क्षेत्र के बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत छातापुर विधानसभा क्षेत्र (45) के निर्वाची पदाधिकारी एवं वीरपुर एसडीएम नीरज कुमार और बसंतपुर बीडीओ सुजीत कुमार मिश्रा द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर की गई।
कार्यशाला में मास्टर ट्रेनर जमील अख्तर ने प्रथम चरण में 1 से 60 तक के बीएलओ को प्रशिक्षित करते हुए मतदाता सूची से नाम जोड़ने और हटाने की प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बीएलओ को मतदाताओं के घर-घर जाकर कार्य करना है, और इस दौरान विनम्र व्यवहार, स्वपरिचय और सटीक जानकारी के साथ कार्य करना आवश्यक है।
बीडीओ सुजीत कुमार मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यशालाएं चरणबद्ध तरीके से आयोजित की जाएंगी, जिसमें सभी बीएलओ को शामिल किया जाएगा। प्रशिक्षण के बाद सभी बीएलओ अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर नए मतदाताओं के नाम सूची में जोड़ने तथा मृत या अन्यत्र चले गए मतदाताओं के नामों को सूची से हटाने की प्रक्रिया में सक्रिय भूमिका निभाएंगे।
कोई टिप्पणी नहीं