सुपौल। जिला कांग्रेस कार्यालय में युवा कांग्रेस की एक अहम संगठनात्मक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी एवं राष्ट्रीय सचिव पुनीत सिंह परिया और राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर (कोसी ज़ोन) भरत शंकर जोशी मौजूद रहे।
बैठक की शुरुआत में युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव लक्ष्मण कुमार झा ने दोनों अतिथियों का पारंपरिक अंदाज़ में पाग, चादर और माला पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर संगठन को जमीनी स्तर पर और अधिक मज़बूत बनाने, पार्टी की जनसंपर्क क्षमता को बढ़ाने और आगामी चुनावों की रणनीति को लेकर गंभीर चर्चा की गई।
बैठक में युवा कांग्रेस के अध्यक्ष चुनचुन कुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष अमरदीप चौधरी, प्रदेश सचिव कुमार यादव, कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष विमल कुमार यादव, अंकित कुमार झा, कौशल कुमार यादव, मोहम्मद अब्दुल, मोहम्मद मुन्ना, मोहम्मद अताउल, मोहम्मद अब्बू और दिवाकर झा सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कार्यकर्ताओं ने एकजुटता और संगठन के प्रति प्रतिबद्धता जताते हुए आने वाले समय में पार्टी को मज़बूती से आगे ले जाने का संकल्प दोहराया।
कोई टिप्पणी नहीं