सुपौल। त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र में बीते दो दिनों के भीतर विवाहिता और एक नाबालिग लड़की के अपहरण की दो अलग-अलग घटनाएं सामने आई हैं। परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने दोनों मामलों में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, हालांकि अब तक अपहृत महिलाओं का कोई सुराग नहीं मिल सका है।
पहली घटना लतौना वार्ड संख्या 12 की है, जहां रंजन कुमार की पत्नी नीतू देवी का दिनदहाड़े अपहरण कर लिया गया। रंजन कुमार के अनुसार, शुक्रवार की दोपहर करीब 3 बजे दो युवक हथियारों से लैस होकर दो मोटरसाइकिलों पर आए और उनकी पत्नी को फोन कर बुलाया, फिर जबरन मोटरसाइकिल पर बैठाकर फरार हो गए। आरोपियों की पहचान संजीव उर्फ छोटू कुमार और ललन यादव के रूप में हुई है। रंजन ने यह भी बताया कि उसकी पत्नी 80 हजार रुपये नकद और सोने-चांदी के जेवरात भी साथ ले गई है। पकड़े जाने पर संजीव ने रंजन की गला दबाकर हत्या करने की कोशिश भी की थी।
दूसरी घटना गुरुवार शाम की है, जब एक नाबालिग लड़की अपने घर के दरवाजे पर मवेशी देखने निकली और फिर लापता हो गई। पीड़िता के पिता ने कुश सरदार और एक अज्ञात युवक पर अपहरण का आरोप लगाया है। जब उन्होंने कुश के परिजनों से पूछताछ की तो उन्हें गाली-गलौज और धमकियों का सामना करना पड़ा।
इस संबंध में अपर थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि विवाहिता के अपहरण के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया गया है, जबकि नाबालिग के अपहरण मामले में पुलिस की छापेमारी जारी है। उन्होंने यह भी कहा कि दोनों ही घटनाओं में पीड़ितों की लिखित शिकायत के आधार पर शनिवार को प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया है।
इन दो घटनाओं ने इलाके में चिंता और असुरक्षा का माहौल पैदा कर दिया है, और लोग जल्द से जल्द अपहृताओं की सकुशल बरामदगी की मांग कर रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं