सुपौल। राष्ट्रीय वैश्य महासभा की जिला कार्यकारिणी की एक महत्वपूर्ण बैठक पब्लिक लाइब्रेरी एंड क्लब में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष शत्रुघ्न प्रसाद चौधरी ने की। इस अवसर पर संगठन के कई पदाधिकारी और सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जून माह में जिला स्तर पर वैश्य समाज का एक भव्य सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। साथ ही जिले में वैश्य समाज पर हो रहे हमलों, हत्या, लूट और डकैती जैसी घटनाओं की कड़ी निंदा करते हुए प्रशासन से इन घटनाओं पर त्वरित और कड़ी कार्रवाई की मांग की गई।
इसके अलावा बैठक में जिला संगठन को और अधिक सशक्त बनाने, सामाजिक एकजुटता को बढ़ावा देने और युवाओं को संगठन से जोड़ने जैसे अहम मुद्दों पर भी गंभीर चर्चा की गई।
बैठक में भगवान चौधरी, लक्ष्मीकांत गुप्ता, उमेश चौधरी, भगवान दत्त चौधरी, रामचंद्र पोद्दार, अरुण कुमार साह, रामकुमार चौधरी, मुना दास, नलिन जायसवाल, पप्पू चौधरी, बद्री चौधरी, गोपाल कुमार साह, लाल बहादुर चौधरी, ललित नारायण साह, शंभू कुमार गुप्ता, संतोष चौधरी, राम बाबू चौधरी, कन्हैया चौधरी, त्रिवेणी गुप्ता, रंजीत चौधरी, उमेश जायसवाल उर्फ पप्पू जायसवाल, शिव शंकर चौधरी, अरुण कुमार जायसवाल एवं सूर्यनारायण चौधरी सहित कई सम्मानित सदस्य शामिल हुए।
कोई टिप्पणी नहीं