सुपौल। राघोपुर थाना क्षेत्र के डुमरी पंचायत में गत 12 अप्रैल को दवा व्यवसायी के साथ हुए गोलीकांड मामले में पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है। इस मामले में पुलिस ने शुक्रवार को एक और आरोपी जीवछ कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले घटना के तुरंत बाद एक आरोपी नीरज कुमार को मौके पर ग्रामीणों द्वारा पकड़कर पुलिस के हवाले किया गया था।
डीएसपी सुरेंद्र कुमार ने शनिवार को राघोपुर थाना परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता में इस गिरफ्तारी की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वैज्ञानिक अनुसंधान एवं मोबाइल सर्विलांस के आधार पर पुलिस ने जीवछ कुमार को वीरपुर से गिरफ्तार किया है। जीवछ, थाना क्षेत्र के हुलास पंचायत अंतर्गत भरना टोला वार्ड नंबर 4 का निवासी है।
डीएसपी ने बताया कि घटना के तुरंत बाद एसपी सुपौल के निर्देश पर थानाध्यक्ष नवीन कुमार के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम का गठन किया गया था। इस टीम ने सघन छापेमारी कर अब तक दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीसरे फरार अपराधी की गिरफ्तारी भी जल्द की जाएगी।
छापेमारी दल में थानाध्यक्ष नवीन कुमार, अपर थानाध्यक्ष जैनेन्द्र कुमार झा, पुलिस अवर निरीक्षक मुकुल आज़ाद और सशस्त्र बल के जवान शामिल थे, जिन्होंने लगातार मेहनत कर इस गिरफ्तारी को संभव बनाया।
गौरतलब है कि 12 अप्रैल को डुमरी निवासी सुमित कुमार चौधरी अपने भाई चंदन कुमार के साथ सिमराही स्थित अपनी दवा दुकान बंद कर घर लौट रहे थे। इसी दौरान धरहरा से तीन अपराधियों ने बाइक से उनका पीछा किया और घर के समीप पहुंचकर चंदन कुमार पर गोली चला दी। गोली चंदन के पेट और रीढ़ की हड्डी में लगी, जिसके चलते उन्हें गंभीर हालत में सुपौल के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था।
घटना के बाद एक आरोपी को ग्रामीणों ने मौके पर ही पकड़ लिया था, जबकि दो फरार हो गए थे। अब एक और आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस को तीसरे आरोपी की तलाश है।
कोई टिप्पणी नहीं