Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

राघोपुर : घटिया सामग्री से बन रहा विद्यालय भवन, ग्रामीणों ने डीएम से की जांच की मांग



सुपौल। राघोपुर प्रखंड के बायसी पंचायत के वार्ड नंबर 6 स्थित मल्लाह और शर्मा टोला में निर्माणाधीन प्राथमिक विद्यालय भवन को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि सर्व शिक्षा अभियान के तहत हो रहे इस निर्माण कार्य में जमकर घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है।

अजीत कुमार मुखिया, विकास यादव, गणेश गुरुमैता, जाहिद, मो. अल्ताफ आलम, प्रदीप शर्मा और विंदेश्वर मुखिया सहित कई ग्रामीणों ने जिला पदाधिकारी और अन्य अधिकारियों को लिखित आवेदन देकर मामले की जांच और कार्रवाई की मांग की है।

ग्रामीणों के अनुसार, विद्यालय भवन के निर्माण में शुरू से ही घटिया ईंट और नहर की बालू का इस्तेमाल हो रहा है। छत से सीपेज की शिकायतें भी सामने आई हैं, जिससे भवन की गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने इस बारे में कनीय अभियंता और संवेदक को समय रहते अवगत कराया, लेकिन अब तक कोई सुधारात्मक कदम नहीं उठाया गया है। उनका आरोप है कि यह सब कनीय अभियंता और संवेदक की मिलीभगत से हो रहा है।

ग्रामीणों ने मांग की है कि इस निर्माण कार्य की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि सरकारी योजनाओं की गरिमा बनी रहे और बच्चों को सुरक्षित भवन में शिक्षा मिल सके।

कोई टिप्पणी नहीं