सुपौल। पिछले वर्ष आई बाढ़ से क्षतिग्रस्त कोसी नदी के तटबंधों और स्परों की मरम्मत एवं पुनर्स्थापन कार्य सुपौल जिले में तेजी से चल रहा है। शनिवार को सदर अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) इंद्रवीर कुमार ने सरायगढ़ से लेकर बकौर तक विभिन्न तटबंध स्थलों का निरीक्षण किया और कार्य की प्रगति का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान एसडीओ ने बकौर, बसबिट्टी और खखई जैसे संवेदनशील क्षेत्रों पर विशेष ध्यान देते हुए जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि जहां पिछली बाढ़ में अधिक नुकसान हुआ था, वहां तटबंधों को अतिरिक्त मजबूती दी जाए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि सभी जरूरी मरम्मत कार्य आगामी बाढ़ से पहले हर हाल में पूरे कर लिए जाएं, ताकि संभावित आपदा की स्थिति में जान-माल की क्षति को रोका जा सके।
निरीक्षण के क्रम में यह भी सामने आया कि कुछ स्थानों पर स्थानीय लोगों ने तटबंधों और स्परों पर अतिक्रमण कर रखा है, जिससे मरम्मती कार्यों में बाधा उत्पन्न हो रही है। इस पर नाराज़गी जताते हुए एसडीओ इंद्रवीर कुमार ने सख्त चेतावनी दी कि बाढ़ सुरक्षा कार्यों में किसी भी प्रकार की रुकावट बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि यदि अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो संबंधित लोगों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
एसडीओ ने आम जनता से अपील की कि वे प्रशासन का सहयोग करें और बाढ़ सुरक्षा के इन महत्वपूर्ण कार्यों में बाधा न बनें। उन्होंने कहा कि कोसी तटबंधों का सुदृढ़ीकरण पूरे क्षेत्र की सुरक्षा के लिए आवश्यक है और इसमें लापरवाही या विरोध सबके लिए खतरनाक साबित हो सकता है।
निरीक्षण के दौरान जल संसाधन विभाग के अभियंता, संवेदक और अन्य संबंधित अधिकारी भी मौजूद थे। निरीक्षण के अंतर्गत मुख्य रूप से कोसी के पूर्वी तटबंधों की स्थिति का आकलन किया गया और मौके पर ही जरूरी निर्देश दिए गए।
कोई टिप्पणी नहीं