सुपौल। अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन सुपौल जिला कार्यसमिति की बैठक रविवार को पिपरा स्थित गांधी क्लब में जिला अध्यक्ष महामाया चौधरी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में संगठन को मजबूत करने, समाज की भागीदारी बढ़ाने और राजनीतिक चेतना फैलाने पर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक को संबोधित करते हुए संगठन के प्रदेश संगठन महामंत्री सह कोशी, पूर्णिया एवं भागलपुर प्रमंडल के प्रभारी अनिल कुमार साहा ने कहा कि संगठन वैश्य समाज से जुड़े प्रत्येक मुद्दे पर लगातार सक्रियता से कार्य कर रहा है। उन्होंने बताया कि संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सह विधायक पवन जायसवाल के नेतृत्व में हाल ही में सामूहिक विवाह कार्यक्रम के तहत 151 जोड़ों का विवाह सम्पन्न कराया गया। इनमें समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लोग शामिल थे। प्रत्येक जोड़े को लाखों रुपये के उपहार भी दिए गए।
बैठक में वैश्य समाज के लोगों से अपील की गई कि वे राजनीतिक रूप से जागरूक होकर संगठित रूप से अपने मत का प्रयोग करें ताकि उनकी आबादी के अनुरूप संगठन से लेकर सत्ता तक हिस्सेदारी सुनिश्चित हो सके।
जिला अध्यक्ष महामाया चौधरी ने कहा कि सुपौल जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में सत्तापक्ष एवं विपक्ष दोनों से वैश्य समाज के उम्मीदवारों को टिकट मिलना चाहिए। उन्होंने विशेष रूप से पिपरा विधानसभा क्षेत्र में वैश्य समाज की बड़ी जनसंख्या का हवाला देते हुए कहा कि यह समाज यहां से अपनी दावेदारी मजबूती से पेश कर सकता है। उन्होंने कहा कि वैश्य समाज की उपयोगिता को अन्य वर्ग भी स्वीकार करते हैं, इसलिए संगठन को और मजबूत बनाना होगा।
बैठक में विशाल सोनी, सुधीर भगत, ललिता जायसवाल, राज कुमार पोद्दार, रूबी जायसवाल, महादेव चौधरी, हरे कृष्ण रत्न, शंभू चौधरी, बद्री चौधरी, रणजीत चौधरी, सिकंदर साह, संतोष साह, उदय चौधरी, ब्रह्म नारायण सेठ, विद्यानंद साह, सुनील चौधरी, दिलीप चौधरी, पार्वती देवी, उमेश चौधरी, भगवान दत्त चौधरी, अमित कुमार टिंकू सहित कई पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं