Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

छातापुर : दक्षिणा मांगने गए बुजुर्ग नाई की कुदाल से हमला कर हत्या, गांव में आक्रोश

 


सुपौल। छातापुर थाना क्षेत्र के भट्टावारी गांव में शनिवार सुबह दक्षिणा मांगने पहुंचे एक बुजुर्ग नाई पर कुदाल से किए गए हमले में गंभीर रूप से घायल होने के बाद इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मृतक की पहचान 65 वर्षीय जगदीश ठाकुर, वार्ड संख्या 8, झखाड़गढ़ पंचायत निवासी के रूप में की गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, जगदीश ठाकुर प्रमोद साह की पुत्री की शादी में नाई का कार्य किए थे और शनिवार की सुबह वे दक्षिणा लेने प्रमोद साह के घर पहुंचे थे। इसी दौरान प्रमोद साह समेत अन्य लोगों ने उन पर कुदाल से सिर और कमर के नीचे ताबड़तोड़ वार कर दिया। गंभीर रूप से घायल ठाकुर को पहले सीएचसी छातापुर ले जाया गया, जहां से हालत नाजुक देख उन्हें विराटनगर स्थित एक न्यूरो अस्पताल रेफर किया गया। इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।

मौत की खबर मिलते ही गांव में मातम पसर गया। शव जैसे ही विराटनगर से छातापुर पहुंचा, आक्रोशित ग्रामीण और परिजन शव के साथ थाना पहुंच गए और आरोपियों की त्वरित गिरफ्तारी की मांग करने लगे। भीड़ को देखते हुए थाना परिसर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी प्रमोद साह को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।

परिजनों का आरोप है कि हमले के बाद आरोपियों ने साक्ष्य मिटाने की नीयत से घटनास्थल पर फैले खून को पानी से धो दिया। मृतक की पत्नी अरुणा देवी और परिवार के अन्य सदस्य का रो-रोकर बुरा हाल है।

थानाध्यक्ष शिवशंकर कुमार ने बताया कि हत्या के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा बाकी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सुपौल भेज दिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं