Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

नीरा उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए अमृत जीविका नीरा उत्पादक समूह द्वारा अस्थाई काउंटर का किया गया उद्घाटन



 सुपौल। सदर प्रखंड अंतर्गत रामदत्तपट्टी पंचायत में अमृत जीविका नीरा उत्पादक समूह द्वारा अस्थाई नीरा काउंटर की शुरुआत की गई। इस काउंटर का उद्घाटन जिला परियोजना प्रबंधक जीविका श्री विजय कुमार सहनी एवं प्रखंड परियोजना प्रबंधक श्री अशोक कुमार ने संयुक्त रूप से किया।

इस अवसर पर प्रभारी प्रबंधक कृषि ने बताया कि मुख्यमंत्री नीरा संवर्धन योजना के तहत राज्य सरकार नीरा उत्पादकों को न केवल प्रोत्साहित कर रही है, बल्कि उन्हें आर्थिक सहायता भी प्रदान की जा रही है। उन्होंने सभी लाइसेंसधारी नीरा उत्पादकों से आग्रह किया कि वे केवल नीरा का संग्रहण और विक्रय करें ताकि योजना का उद्देश्य सफल हो सके।

जिला परियोजना प्रबंधक ने जानकारी दी कि जीविका के माध्यम से नीरा टैपर्स को प्रशिक्षण दिया जा रहा है और उन्हें उत्पादन के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि नीरा न केवल आजीविका का एक सशक्त माध्यम है, बल्कि यह आयरन, कैल्शियम और विटामिन C जैसे पोषक तत्वों से भरपूर एक स्वास्थ्यवर्धक पेय भी है, जो शरीर को शीतलता प्रदान करता है। साथ ही, उन्होंने यह भी बताया कि जीविका द्वारा सत्यापित नीरा टैपर को मद्य निषेध विभाग द्वारा लाइसेंस जारी किया जा रहा है।

इस अवसर पर युवा पेशेवर कृषि दीपक कुमार, क्षेत्रीय समन्वयक सुधीर कुमार हजारी, टैपर जय प्रकाश सहित उत्पादक समूह की सक्रिय भागीदारी रही।

कोई टिप्पणी नहीं