Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

जातीय जनगणना के समर्थन में युवा जदयू का उत्साह मार्च, दिखा जोश



सुपौल। देश में पहली बार जातीय जनगणना कराए जाने के ऐतिहासिक निर्णय का स्वागत करते हुए युवा जनता दल यूनाइटेड की सुपौल इकाई ने गुरुवार को एक भव्य उत्साह मार्च निकाला। यह मार्च युवा प्रदेश अध्यक्ष नितीश पटेल के आदेश पर, युवा जदयू की जिला अध्यक्ष प्रियंका यादव के नेतृत्व में निकाला गया।

मार्च जदयू कार्यालय सुपौल से आरंभ होकर लोहिया चौक होते हुए स्टेशन चौक तक निकला, जिसमें भारी संख्या में कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। इस दौरान प्रतिभागियों ने नारेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की दूरदर्शिता और सामाजिक न्याय के प्रति उनकी प्रतिबद्धता की सराहना की।

मार्च में मुख्य रूप से जदयू सुपौल जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद यादव मौजूद रहे। उन्होंने इस को सामाजिक समरसता की दिशा में ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि जातीय जनगणना समाज के सभी वर्गों को उनकी वास्तविक स्थिति के आधार पर न्याय दिलाने की ओर एक मजबूत पहल है।

मार्च में युगल किशोर अग्रवाल, भगवान चौधरी, रामचंद्र यादव, जदयू महासचिव जगदीश प्रसाद यादव, प्रवक्ता प्रमोद कुमार मंडल, खुर्शीद आलम, हरिमोहन विश्वास, राजकुमार साह, कंचन जायसवाल, जिला परिषद सदस्य पूनम पासवान, गजेश यादव, सागर यादव, राहुल ठाकुर, रणधीर विश्वास, उगन मंडल, आरिफ शेख, प्रशांत कुमार, रणवीर कुमार, विशाल कुमार, प्रदीप साह, दीपक कुमार, साजन जायसवाल, बसंत कुमार, अनिल कुमार, ओमप्रकाश कामत, किशोर कुमार साकेत, कपिल श्रेयस्कर, रोशन कुमार, ऋषभ मंडल, फेकन सादा, रंजीत कुमार सहित कई कार्यकर्ता शामिल रहे।

उत्साह मार्च के माध्यम से युवा जदयू ने यह संदेश दिया कि सामाजिक न्याय की इस ऐतिहासिक पहल में पार्टी पूरी ताकत से साथ है और इसे हर स्तर पर जन-जन तक पहुंचाया जाएगा।


कोई टिप्पणी नहीं