सुपौल। सिमराही बाजार स्थित लखीचंद साहू उच्च विद्यालय के मैदान पर सोमवार से आठ दिवसीय नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत हुई। टूर्नामेंट के पहले दिन यंग इलेवन पटना और राकेश इलेवन नेपाल के बीच मुकाबले से टूर्नामेंट का आगाज़ हुआ।
वहीं, उद्घाटन मैच से एक दिन पूर्व रविवार की रात को फैंसी क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया, जिसमें सिमराही इलेवन और राघोपुर इलेवन की टीमें आमने-सामने रहीं। राघोपुर इलेवन के कप्तान सागर यादव ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया और टीम ने निर्धारित 15 ओवरों में 122 रन बनाए। राघोपुर की ओर से राहुल साह ने सबसे ज्यादा रन बनाए, जबकि मास्टर मयंक ने गेंदबाज़ी में शानदार प्रदर्शन किया।
जवाब में सिमराही इलेवन की टीम ने कप्तान उमेश गुप्ता के नेतृत्व में 13 ओवरों में ही 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इस जीत में कुणाल और सुमित सिंह की भूमिका निर्णायक रही, जिन्होंने शानदार बल्लेबाजी कर टीम को जीत दिलाई।
आयोजकों ने बताया कि आगामी दिनों में भी क्षेत्र की कई नामी टीमों के बीच मुकाबले खेले जाएंगे। टूर्नामेंट को लेकर स्थानीय खेलप्रेमियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं