सुपौल। त्रिवेणीगंज-पिपरा मुख्य मार्ग स्थित एनएच 327ई पर भुड़ा गांव के समीप रविवार की संध्या करीब छह बजे एक 12 वर्षीय साइकिल सवार बच्चा सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना भुड़ा थाना क्षेत्र की है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घायल बच्चा प्रशांत कुमार, जो भुड़ा वार्ड 10 निवासी बबलू यादव का पुत्र है, किसी कार्य से साइकिल से भुड़ा चौक जा रहा था। इसी दौरान उसका संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क पर गिर पड़ा, जिससे उसके बाएं पैर में गंभीर चोट आई।
परिजनों ने तत्काल उसे अनुमंडलीय अस्पताल त्रिवेणीगंज पहुंचाया, जहां चिकित्सक डॉ. उमेश कुमार यादव ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया।
कोई टिप्पणी नहीं