Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

मुहर्रम पर्व को लेकर कुनौली और डगमारा में शांति समिति की बैठक, सौहार्दपूर्ण माहौल में पर्व मनाने की अपील


सुपौल। मुहर्रम पर्व को लेकर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में शांति समिति की बैठकें आयोजित की गईं। रविवार को कुनौली थाना परिसर में थानाध्यक्ष राजू कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई, जिसमें क्षेत्र के गणमान्य नागरिक शामिल हुए।

बैठक में थानाध्यक्ष ने सभी से मुहर्रम को सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की। उन्होंने स्पष्ट किया कि जुलूस के दौरान डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। साथ ही अखाड़ा समितियों को विधिवत लाइसेंस लेकर ही ताजिया, जुलूस और मेला का आयोजन करने का निर्देश दिया गया।

थानाध्यक्ष राजू कुमार ने बताया कि मुहर्रम के दौरान सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं। जुलूस मार्ग में पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की जाएगी। साथ ही, साइबर सेल का गठन कर सोशल मीडिया की निगरानी की जाएगी, जिससे किसी प्रकार की अफवाह या आपत्तिजनक पोस्ट पर त्वरित कार्रवाई की जा सके।

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि ताजिया जुलूस के दौरान धारदार हथियार ले जाने या उससे करतब दिखाने पर पूर्ण रोक रहेगी। जुलूस की वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी। साइबर निगरानी के लिए अनुमंडल और थाना स्तर पर व्हाट्सएप ग्रुप बनाए जाएंगे, जिसमें 18 वर्ष से ऊपर के साफ-सुथरी छवि वाले युवाओं को जोड़ा जाएगा ताकि अफवाहों पर तुरंत नियंत्रण किया जा सके।

इसी क्रम में डगमारा में अंचलाधिकारी विजय प्रताप सिंह की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक संपन्न हुई। अंचलाधिकारी ने भी डीजे बजाने और धारदार हथियार से करतब दिखाने पर प्रतिबंध की बात दोहराई। उन्होंने बताया कि ताजिया जुलूस निकालने से पहले अखाड़ा समिति को लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा।

उन्होंने लोगों से शांतिपूर्ण माहौल में पर्व मनाने की अपील करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें और सोशल मीडिया पर बिना सत्यापन के कोई आपत्तिजनक पोस्ट न करें, अन्यथा कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

थानाध्यक्ष रामानुज सिंह ने बताया कि सरकारी सर्कुलर के तहत सभी निर्देशों का पालन अनिवार्य होगा। साथ ही किसी भी प्रकार के हुड़दंग या अशांति फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

बैठक में प्रमुख रूप से शंकर बनर्जी, दीपू साह, वीरेंद्र मंडल, विजय गुप्ता, शिवू साह, राशिद अहमद, फिरोज आलम, अब्दुल मजीद अंसारी, जीवछ महतो, जयप्रकाश, राधेश्याम मेहता, पवन मंडल, बुची देवी, अनीता देवी, शकील अहमद, दिनेश पासवान, पंचायत मुखिया सहित दर्जनों गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं