सुपौल। छातापुर प्रखंड क्षेत्र के घीवहा पंचायत स्थित गरिमा जीविका सीएलएफ सभागार में रविवार को बीडीओ डॉ. राकेश कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान 2025 को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में जीविका दीदियों, कैडर सदस्यों और जीविका कर्मियों को अभियान के तहत बीएलओ को सहयोग करने का आह्वान किया गया।
इस अवसर पर जीविका बीपीएम रमाकांत मंडल, क्षेत्रीय समन्वयक, सामुदायिक समन्वयक, तथा डहरिया, घीवहा, राजेश्वरी पश्चिमी और राजेश्वरी पूर्वी पंचायतों के सभी जीविका कैडर मौजूद रहे।
बैठक में बीडीओ ने निर्वाचन आयोग से प्राप्त दिशा-निर्देशों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 2004 से पहले बने सभी मतदाताओं एवं 2004 के बाद जिनका नाम मतदाता सूची में जोड़ा गया है, उनका सत्यापन किया जाना अनिवार्य है। इसके साथ ही नए मतदाताओं के नाम जोड़ने की प्रक्रिया भी इस अभियान का हिस्सा है।
बीडीओ ने बताया कि इस कार्य को शत-प्रतिशत पूर्ण और पारदर्शी बनाने के लिए पंचायत स्तरीय जीविका समूहों को इससे जोड़ा जा रहा है। जीविका कैडर अपने-अपने क्षेत्र में बीएलओ के साथ मिलकर वांछित दस्तावेजों के आधार पर सत्यापन कार्य में सक्रिय सहयोग करेंगे।
उन्होंने स्पष्ट किया कि इस अभियान का उद्देश्य न केवल अवैध मतदाताओं को सूची से हटाना है, बल्कि यह भी सुनिश्चित करना है कि कोई भी योग्य मतदाता सूची से वंचित न रह जाए।
बैठक में मतदाता सूची पुनरीक्षण के सभी पहलुओं और आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी भी विस्तार से दी गई, ताकि जीविका दीदियां और कैडर सदस्य क्षेत्रीय स्तर पर बीएलओ की भरपूर मदद कर सकें।
कोई टिप्पणी नहीं