- तेजस्वी यादव 15 जुलाई को सिमराही में कर सकते हैं प्रत्याशी की घोषणा
सुपौल। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इसी क्रम में रविवार को राघोपुर स्थित राजद कार्यालय परिसर में प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ताओं की एक अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष रामचंद्र सादा ने की, जिसमें कार्यकर्ताओं के साथ स्थानीय लोगों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया।
बैठक का मुख्य उद्देश्य निर्मली विधानसभा सीट से भावी प्रत्याशी पर चर्चा और सहमति बनाना था। बैठक में सर्वसम्मति से कुमारी मधु यादव के नाम पर मुहर लगाई गई। प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि मधु यादव लंबे समय से राजद से जुड़ी हुई हैं और क्षेत्र में उनकी मजबूत जनाधार है। वे जनसेवा में सक्रिय और लोकप्रिय चेहरा हैं, जिनकी सादगी और कार्यशैली ने उन्हें जनता के बीच अलग पहचान दिलाई है।
रामचंद्र सादा ने कहा कि मधु यादव एक जमीनी नेता हैं, जो हमेशा जरूरतमंदों और आमजन के साथ खड़ी रही हैं। उनके नाम की सिफारिश पार्टी हाईकमान को भेजी जाएगी और अंतिम निर्णय शीर्ष नेतृत्व के निर्देशानुसार लिया जाएगा।
बैठक में राजेंद्र प्रसाद यादव, संतोष चौधरी, जय कृष्ण यादव, मनोज यादव, मीरा कुमारी, सुनीता देवी समेत दर्जनों कार्यकर्ता शामिल रहे।
इस बीच निर्मली विधानसभा सहित पूरे सीमांचल क्षेत्र में चुनावी हलचल तेज हो गई है। विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता और कार्यकर्ता जनसंपर्क अभियान में जुट गए हैं। इसी क्रम में राजद नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की संभावित आमसभा को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है।
सूत्रों के अनुसार तेजस्वी यादव 15 जुलाई को सिमराही के लखीचंद साहू हाई स्कूल मैदान में एक विशाल आमसभा को संबोधित कर सकते हैं। संभावना जताई जा रही है कि इसी मंच से वे निर्मली विधानसभा सीट से पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के नाम की औपचारिक घोषणा करेंगे।
पार्टी सूत्रों की मानें तो इस बार तेजस्वी यादव प्रत्याशी चयन में पूरी सतर्कता बरत रहे हैं। वे स्वयं क्षेत्रों का दौरा कर स्थानीय कार्यकर्ताओं और जनता से सीधा संवाद कर रहे हैं, ताकि ज़मीनी स्तर पर मजबूत उम्मीदवार को मौका दिया जा सके।
कोई टिप्पणी नहीं