सुपौल। त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत महेशुआ पंचायत के गजहर वार्ड 2 में रविवार दोपहर जमीनी विवाद को लेकर हुई गोलीबारी में एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घायल युवक की पहचान मधेपुरा जिले के शंकरपुर थाना क्षेत्र के जयपुरा कबियाही वार्ड 2 निवासी दिलीप यादव (30 वर्ष) के रूप में हुई है। घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल को त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे मधेपुरा मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिलीप यादव अपने दोस्त हरिश्चंद कुमार साह से मिलने उनके घर महेशुआ पंचायत के गजहर वार्ड 4 आया हुआ था। इसी दौरान वह गोलीबारी की चपेट में आ गया।
घटना के प्रत्यक्षदर्शी हरिश्चंद कुमार साह ने बताया कि गजहर वार्ड 4 निवासी हरि महतो व प्रेमसागर महतो से पिछले तीन वर्षों से दो बीघा जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। शनिवार की रात विरोधी पक्ष द्वारा विवादित जमीन को जोते जाने के बाद तनाव और बढ़ गया, जो रविवार को हिंसक रूप ले लिया।
हरिश्चंद के अनुसार, गोलीबारी से लगभग आधा घंटा पहले पुलिस मौके पर पहुंची थी और दोनों पक्षों को समझाकर लौट गई थी। लेकिन पुलिस के जाने के बाद प्रेमसागर महतो, जितेन्द्र महतो, अमित महतो, प्रवीण महतो, पवन महतो सहित 10-12 अज्ञात लोग हथियार, डंडा और रॉड से लैस होकर पहुंचे और गजहर वार्ड 2 निवासी पवन साह के घर पर हमला कर दिया, जहां हरिश्चंद और दिलीप मौजूद थे।
हमलावरों ने दो राउंड हवाई फायरिंग की, और तीसरी गोली हरिश्चंद को निशाना बनाकर चलाई, लेकिन वह जाकर दिलीप यादव के दाहिने जांघ में लग गई। गोली आर-पार हो गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष रामसेवक रावत, एसआई निधि गुप्ता और एसआई रंजीत कुमार मंडल पुलिस बल के साथ अस्पताल पहुंचे और पीड़ित पक्ष से जानकारी ली। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामला जमीनी विवाद से जुड़ा है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।
वहीं अस्पताल के डॉ. उमेश कुमार ने बताया कि घायल के जांघ में गोली आर-पार हो गई है, इसलिए उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं