Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

सरायगढ़-भपटियाही : सेवानिवृत्त शिक्षक रवींद्र राम को दी गई भावभीनी विदाई



सुपौल। सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड क्षेत्र के मिडिल स्कूल बलथरवा में सोमवार को विद्यालय के सेवानिवृत्त शिक्षक रवींद्र राम के सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्र के कई शिक्षकों, पूर्व प्राचार्यों और ग्रामीणों ने भाग लेकर रवींद्र राम को भावभीनी विदाई दी।

इस अवसर पर मिडिल स्कूल कटैया के प्रधानाध्यापक सूर्यनारायण यादव ने कहा कि शासकीय सेवा में एक दिन हर किसी को सेवानिवृत्त होना होता है, लेकिन कुछ लोग अपनी सेवा से अमिट छाप छोड़ जाते हैं। उन्होंने कहा कि रवींद्र राम न केवल एक कुशल शिक्षक रहे, बल्कि एक सहनशील और सजग व्यक्ति भी थे। एचएम (प्रधानाध्यापक) के पद पर रहते हुए उन्होंने विद्यालय के शैक्षणिक और भौतिक विकास में अहम भूमिका निभाई।

समारोह में उपस्थित शिक्षकों ने रवींद्र राम को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में पूर्व प्राचार्य अवध नारायण सिंह, उमाकांत गामी, सज्जन राम, राम कुमार, मो. हबीबुल्लाह, अर्जुन कुमार मांझी, रामकुमार मेहता, देवनंदन प्रसाद, कमल किशोर मेहता, मनी देवी, ग्रामीण मुखदेव सरदार, रीना देवी, राधा देवी समेत कई ग्रामीण मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं