सुपौल। सोशल मीडिया पर अवैध हथियार के साथ तस्वीर पोस्ट करना एक युवक को भारी पड़ गया। पुलिस ने शनिवार की देर रात छापेमारी कर युवक को हथियार सहित उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के अनुसार शनिवार की रात करीब एक बजे पुलिस टीम विभिन्न कांडों में फरार अभियुक्तों और वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही थी। इसी दौरान खट्टर चौक पर पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि लहरनिया वार्ड संख्या 1 निवासी मेहदी मियां के पुत्र मोहम्मद शमशाद मियां ने सोशल मीडिया पर अवैध हथियार के साथ अपनी तस्वीर वायरल की है।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम शमशाद के घर पहुंची। पुलिस की गाड़ी देखते ही वह भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन मुस्तैद पुलिसकर्मियों ने उसे मौके पर ही दबोच लिया। पूछताछ के दौरान शमशाद ने वायरल तस्वीर में दिख रहे हथियार को अपना स्वीकार किया और बताया कि हथियार उसके घर में गोदरेज के निचले दराज में छिपाकर रखा गया है।
तलाशी के दौरान पुलिस को एक लोहे का देशी कट्टा बरामद हुआ, जिसे विधिवत जब्त कर लिया गया। घटना की जानकारी फैलते ही मौके पर आसपास के कई लोग भी इकट्ठा हो गए।
थानाध्यक्ष रामसेवक रावत ने बताया कि एसआई मनीष कुमार के बयान पर थाना कांड संख्या 334/25 दर्ज किया गया है। गिरफ्तार युवक को सोमवार को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जबकि मामले की जांच जारी है।
कोई टिप्पणी नहीं