Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

कंजारा गांव में खेत की जुताई के दौरान दर्दनाक हादसा, 10 वर्षीय बच्चा ट्रैक्टर की चपेट में आया



सुपौल। जदिया थाना क्षेत्र के राजेश्वरी पश्चिमी पंचायत अंतर्गत कंजारा गांव में बुधवार की संध्या एक दर्दनाक हादसा घटित हुआ, जिसमें एक 10 वर्षीय मासूम बच्चा ट्रैक्टर की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, कंजारा वार्ड संख्या-12 निवासी सुरेन सरदार का पुत्र सोहन कुमार खेत के पास खेल रहा था। उसी दौरान खेत में ट्रैक्टर से जुताई का कार्य चल रहा था। खेलते-खेलते सोहन अचानक ट्रैक्टर के समीप पहुंच गया और संतुलन बिगड़ने के कारण ट्रैक्टर के झायल के नीचे आ गया। घटना होते ही आस-पास मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई।

घटना के बाद घायल अवस्था में बच्चे को परिजन और ग्रामीणों की मदद से तत्काल अनुमंडलीय अस्पताल त्रिवेणीगंज ले जाया गया, जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ. उमेश कुमार मंडल ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे मधेपुरा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।

फिलहाल, घायल बच्चे की हालत नाजुक बनी हुई है और परिजन उसकी जान को लेकर बेहद चिंतित हैं। गांव में इस घटना को लेकर मातम पसरा हुआ है।

स्थानीय लोगों ने खेतों में हो रहे कृषि कार्य के दौरान सुरक्षा के प्रति लापरवाही पर चिंता जताते हुए कहा कि बच्चों को खेतों और भारी वाहनों से दूर रखने की जरूरत है, ताकि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।


कोई टिप्पणी नहीं