- ‘टीबीटी हिस्ट्री मेकर्स अवॉर्ड’ से मधुबनी में हुई सम्मानित, जिले में खुशी की लहर
सुपौल। शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार को बढ़ावा देने एवं उत्कृष्ट शिक्षकों को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए मध्य विद्यालय, राघोपुर की शिक्षिका किरण कुमारी राउत को 'द बिहार टीचर्स हिस्ट्री मेकर्स (TBT)' मंच द्वारा सम्मानित किया गया है। यह सम्मान उन्हें मधुबनी में आयोजित एक भव्य समारोह में प्रदान किया गया, जिसमें बिहार के विभिन्न जिलों से चयनित नवाचारी शिक्षकों ने भाग लिया।
इस सम्मान समारोह का आयोजन डॉ. कुमार गौरव द्वारा स्थापित टीबीटी मंच के सौजन्य से किया गया था। मंच का उद्देश्य ऐसे शिक्षकों को एक पहचान देना है, जो पारंपरिक शिक्षा पद्धतियों से आगे बढ़कर नवाचारी कार्यों से शिक्षा व्यवस्था में सकारात्मक परिवर्तन ला रहे हैं।
समारोह में मधुबनी के जिला शिक्षा पदाधिकारी जावेद आलम, डायट नरार के प्राचार्य डॉ. रत्नेश कुमार रत्न, नगर निगम मधुबनी के मेयर अरुण राय समेत कई गणमान्य अतिथियों ने भाग लिया। सभी ने अपने संबोधन में शिक्षकों के नवाचार, समर्पण और सामाजिक भूमिका की सराहना की। उन्होंने कहा कि आज के दौर में ऐसे शिक्षक ही शिक्षा को जीवंत और विद्यार्थियों के लिए उपयोगी बना सकते हैं।
किरण कुमारी राउत को यह सम्मान उनके रचनात्मक शिक्षण विधियों, विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के प्रति समर्पण और शिक्षा क्षेत्र में नवाचार के लिए प्रदान किया गया। उनकी यह उपलब्धि न केवल उनके विद्यालय, बल्कि पूरे राघोपुर प्रखंड और सुपौल जिले के लिए गर्व का विषय बन गई है।
उनकी इस सफलता पर मध्य विद्यालय राघोपुर के प्रधानाध्यापक सिकेन्द्र प्रसाद यादव, शिक्षक देवता चौधरी, कुमार सत्यम, कुमार शिवम, विवेकानंद सिंह, निर्मल कुमार, उमेश कुमार, राजन कुमार समेत अनेक शिक्षकों ने उन्हें बधाई दी और खुशी व्यक्त की। शिक्षकों का मानना है कि किरण कुमारी राउत की यह उपलब्धि अन्य शिक्षकों को भी प्रेरणा देगी कि वे भी नवाचार की राह पर चलकर शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाएं।
कोई टिप्पणी नहीं