सुपौल। बसंतपुर प्रखंड अंतर्गत भगवानपुर एवं दिनबंधी पंचायत में मंगलवार को पंचायत उपचुनाव शांतिपूर्ण और उत्साहपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ। भगवानपुर में मुखिया पद और दिनबंधी में पंच पद के लिए हुए इस उपचुनाव में मतदाताओं ने सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान किया।
चिलचिलाती धूप और गर्मी के बावजूद ग्रामीणों में मतदान को लेकर खासा उत्साह देखा गया। सुबह 7 बजे से पहले ही कई केंद्रों पर मतदाता कतार में लगकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने को आतुर दिखे। विशेष रूप से महिलाओं और बुजुर्गों की सक्रिय भागीदारी उल्लेखनीय रही।
भगवानपुर पंचायत में कुल 17 और दिनबंधी पंचायत में 2 मतदान केंद्र बनाए गए थे, जिनमें कुल 19 केंद्रों पर मतदान हुआ। प्रशासन ने शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षाबलों की तैनाती के साथ-साथ एक जोनल मजिस्ट्रेट, तीन सेक्टर मजिस्ट्रेट और आठ पीसीसीपी अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की थी।
हालांकि कुछ मतदान केंद्रों पर मतदाताओं को असुविधा भी झेलनी पड़ी। सुबह के समय मतदाता सूची में नामों की गड़बड़ी और उलटफेर की शिकायतें सामने आईं, जिससे कई मतदाता परेशान दिखे। वहीं, धूप से बचाव के लिए टेंट की व्यवस्था नहीं होने से लोगों को कठिनाई हुई।
दिन के 1 बजे तक 47.3% मतदान दर्ज किया गया था। दोपहर के बाद मतदान की रफ्तार कुछ धीमी पड़ी, और मतदानकर्मी मतदाताओं की राह तकते नजर आए।
एसडीएम वीरपुर नीरज कुमार के नेतृत्व में चुनाव से पहले संबंधित कर्मियों की बैठक कर उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए थे। मतदान कर्मियों को समय से केंद्रों पर भेजा गया और सभी बूथों पर मतदान सामग्री की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की गई थी।
अब सभी की निगाहें 11 जुलाई पर टिकी हैं, जब मतगणना होगी। इस उपचुनाव के जरिए पंचायत स्तर पर नए समीकरण बनने की संभावना है, साथ ही लोगों को नवचयनित प्रतिनिधियों से विकास और स्थानीय समस्याओं के समाधान की उम्मीदें भी हैं।
कोई टिप्पणी नहीं