सुपौल। संत मनु बाबा मंदिर परिसर में बुधवार को दो दिवसीय गुरुपूर्णिमा महोत्सव 2025 का शुभारंभ भव्य रूप से किया गया। श्री रामचरितमानस की आरती से शुरू हुए इस आयोजन में सैकड़ों श्रद्धालुओं की उपस्थिति ने वातावरण को भक्तिमय बना दिया।
आरती कार्यक्रम में वैद्य रीतेश मिश्र, ओमप्रकाश भगत, बैद्यनाथ पांडेय, अशर्फी मंडल, डॉ. पी. के. रंजन, रामनाथ दास, योगेंद्र साहब, योगेंद्र जिज्ञासु, चंद्रमणि भगत, साहू, रत्नेश मिश्र, दिव्यकृति सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। सभी ने मिलकर रामचरितमानस का गुणगान किया और गुरु कृपा की महिमा का बखान किया।
वक्ताओं ने अपने प्रवचनों में कहा कि गुरु की कृपा के बिना ज्ञान की प्राप्ति संभव नहीं है और ज्ञान ही भक्ति का मार्ग प्रशस्त करता है। भक्ति ही भवसागर से पार लगाने का साधन है। उन्होंने यह भी कहा कि सच्चे गुरु की पहचान वही है, जो शिष्य को गोविंद के साक्षात्कार की ओर ले जाए, न कि केवल स्वयं का प्रदर्शन करे।
आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि गुरुपूर्णिमा महोत्सव के दूसरे दिन गुरुवार को गुरुवंदन, महाआरती, सत्संग, प्रवचन, भजन-कीर्तन और विशाल भंडारा का आयोजन किया जाएगा। भंडारे में खिचड़ी, सब्जी, दही, पापड़, अचार आदि प्रसाद स्वरूप भक्तों के बीच वितरित किया जाएगा।
कार्यक्रम को सफल बनाने में बिन्दा प्रसाद गुप्ता, राधेश्याम भगत, रिंकू भगत, विनय भगत, प्रमोद साह, सुनील दास, कृष्णा जायसवाल, लालबहादुर मंडल, त्रिलोक झा समेत अन्य कई स्वयंसेवक सक्रिय भूमिका में रहे।
श्रद्धालुओं में कार्यक्रम को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है और गुरुवार को बड़ी संख्या में भक्तों के जुटने की संभावना है।
कोई टिप्पणी नहीं