Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

सरायगढ़ भपटियाही : प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के तहत तीन अस्पतालों में 167 गर्भवती महिलाओं की हुई जांच



सुपौल। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के तहत बुधवार को सरायगढ़ भपटियाही प्रखंड क्षेत्र में तीन अलग-अलग स्वास्थ्य संस्थानों  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायगढ़ भपटियाही, राजकीय औषधालय लालगंज और एपीएचसी छिटही हनुमान नगर  में गर्भवती महिलाओं के लिए विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया।

प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. चंद्रभूषण मंडल ने बताया कि इन तीनों स्थानों पर कुल 167 गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच की गई। इस दौरान लैब टेक्नीशियन सत्यनारायण पासवान द्वारा महिलाओं की वीडीआरएल, ब्लड प्रेशर, शुगर, वजन, यूरीन, और हिमोग्लोबिन समेत विभिन्न प्रकार की जांचें की गईं।

जांच के बाद चिकित्सकों ने गर्भवती महिलाओं को आवश्यक दवाएं भी उपलब्ध कराईं और उन्हें उचित खानपान, अधिक मात्रा में पानी पीने तथा भारी वस्तु उठाने से परहेज़ करने की सलाह दी।

डॉ. मंडल ने जानकारी दी कि राज्य स्वास्थ्य समिति, पटना के निर्देशानुसार आगामी 15 जुलाई को चांदपीपर, ढोली और बनैनिया पंचायतों में भी इसी तरह का मातृत्व स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया जाएगा।

शिविर के सफल आयोजन में डॉ. एसके सत्या, डॉ. लक्ष्मीकांत राय, डॉ. मोहसिन रजा, डॉ. रचना रानी, डॉ. रवि साह, डॉ. अमित प्रकाश, स्वास्थ्य प्रबंधक प्रेमचंद रंजन, बीसीएम तपेश्वर मंडल, लीलानंद सिंह सहित एएनएम शैला कुमारी, ममता कुमारी, संगीता कुमारी, विनीता कुमारी, नीलम कुमारी, गीता देवी, नीतू कुमारी और अन्य स्वास्थ्यकर्मियों की अहम भूमिका रही।

यह शिविर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को सुरक्षित प्रसव एवं मातृत्व लाभ पहुंचाने की दिशा में एक सराहनीय पहल रही।

कोई टिप्पणी नहीं