Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

नियमित टीकाकरण अभियान को लेकर GAVI 3.0 के तहत जिला स्तरीय बैठक आयोजित

  • जिलाधिकारी ने दिए घर-घर जाकर बच्चों के प्रतिरक्षण के निर्देश


सुपौल। जिला मुख्यालय में डीएम सावन कुमार की अध्यक्षता में GAVI (Global Alliance for Vaccines and Immunization) 3.0 के तहत Zero Dose Implementation को लेकर एक जिला स्तरीय बैठक आयोजित की गई। बैठक में नियमित टीकाकरण कार्यक्रम को लेकर कार्ययोजना पर विस्तार से चर्चा की गई।

बैठक में प्रभारी सिविल सर्जन-सह-जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, जिला संचारी रोग पदाधिकारी, जिला योजना समन्वयक, जिला अनुश्रवण मूल्यांकन पदाधिकारी, जिला सामुदायिक उत्प्रेरक, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी (बसंतपुर, निर्मली, पिपरा, छातापुर), प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक, एवं GAVI के जिला समन्वयक सहित अन्य स्वास्थ्य अधिकारी उपस्थित थे।

बिहार के 25 जिलों को GAVI 3.0 कार्यक्रम के तहत शामिल किया गया है, जिसमें सुपौल जिला भी शामिल है। जिले के पिपरा, छातापुर, निर्मली एवं बसंतपुर प्रखंड चिन्हित किए गए हैं।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि पेन्टा-1, 2 और 3 डोज से वंचित बच्चों को आशा कार्यकर्ताओं के माध्यम से घर-घर जाकर चिन्हित किया जाए और शत-प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित किया जाए। इस कार्य का अनुश्रवण प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरकों द्वारा किया जाएगा।

सूक्ष्म कार्य योजना के तहत सत्र स्थलों का शत-प्रतिशत आयोजन अनिवार्य किया गया है। डयू (Drop-out/Unvaccinated) बच्चों की पहचान कर उन्हें सत्र स्थलों पर लाकर टीकाकरण करवाया जाएगा। इन सत्र स्थलों की निगरानी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा की जाएगी।

टीकाकरण के बाद टीकाकर्मियों को U-WIN पोर्टल पर शत-प्रतिशत इन्ट्री करने का निर्देश दिया गया है। इस प्रक्रिया की जिम्मेदारी प्रखंड अनुश्रवण मूल्यांकन सहायक को सौंपी गई है।

जिलाधिकारी ने कहा कि “Zero Dose Implementation के तहत कोई भी बच्चा प्रतिरक्षण से वंचित न रहे, इसके लिए सभी विभागीय समन्वय एवं मजबूत निगरानी व्यवस्था अत्यंत आवश्यक है।”

इस बैठक के माध्यम से जिला प्रशासन ने नियमित टीकाकरण कार्यक्रम को लेकर अपनी गंभीरता एवं प्रतिबद्धता स्पष्ट की है। आगामी दिनों में इस दिशा में तेज़ी से कार्यान्वयन की अपेक्षा है।

कोई टिप्पणी नहीं