सुपौल। एनएच-27 पर स्थित चिकनी गांव के पास गुरुवार को सड़क पार कर रही एक सात वर्षीय बच्ची तेज रफ्तार अज्ञात कार की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल बच्ची की पहचान बनैनिया पंचायत के वार्ड 12 निवासी मो. मंजर की पुत्री मुस्कान खातून के रूप में की गई है।
घटना के प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मुस्कान एनएच-27 पार कर रही थी, तभी निर्मली से सिमराही की ओर जा रही तेज रफ्तार अज्ञात कार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद बच्ची सड़क पर गिर पड़ी और गंभीर रूप से घायल हो गई।
स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए मुस्कान को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सरायगढ़ भपटियाही में भर्ती कराया, जहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. चंद्रभूषण मंडल ने प्राथमिक इलाज के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल सुपौल रेफर कर दिया।
इधर, हादसे के बाद कार चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया। पुलिस द्वारा मामले की छानबीन की जा रही है।
घटना से क्षेत्र में आक्रोश और चिंता का माहौल है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से एनएच-27 पर स्पीड ब्रेकर लगाने और यातायात नियंत्रण के ठोस उपाय करने की मांग की है, ताकि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।
कोई टिप्पणी नहीं