- कार्यक्रम की सफलता हेतु आगामी 5 जुलाई को समिति गठन की घोषणा
सुपौल। त्रिवेणीगंज नगर परिषद क्षेत्र के डपरखा वार्ड संख्या 25 स्थित बाबा गणि गोविंदनाथ मंदिर प्रांगण में आगामी भाद्रपद माह में भगवान गणिनाथ की प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा व भव्य पूजा-अर्चना को लेकर मंगलवार को एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
कार्यकारी अध्यक्ष भूमनेश्वरी प्रसाद साह की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में मंदिर परिसर के सौंदर्यीकरण, कार्यक्रम के आयोजन की रूपरेखा, समिति गठन तथा स्थानीय लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने जैसे अहम मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई। निर्णय लिया गया कि प्रतिमा स्थापना से पूर्व मंदिर परिसर को सुसज्जित कर लिया जाएगा, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
बैठक में यह तय किया गया कि कार्यक्रम की सफलता के लिए एक आयोजन समिति का गठन आगामी शनिवार, 5 जुलाई को एक और बैठक के माध्यम से किया जाएगा। कार्यकारी अध्यक्ष श्री साह ने अखिल भारतीय मुध्यदेशीय वैश्य महासभा के सदस्यों से कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की।
बैठक के अंत में निर्माण समिति के पूर्व अध्यक्ष स्व. बच्चा प्रसाद साह को श्रद्धांजलि अर्पित की गई और उनकी दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया।
इस अवसर पर मुखिया प्रतिनिधि शंकर कुमार साह, उपेंद्र साह, रामसुंदर साह, गंगा प्रसाद साह, पूर्व सचिव अशोक साह, अनिरुद्ध साह, महेश्वरी साह, मुन्ना साह, हीरा साह, गणेशी साह, संतोष साह, बच्ची साह, प्रमोद साह समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं