- जुलूस के लिए निर्धारित रूट, डीजे प्रतिबंध और कड़ी निगरानी की हुई घोषणा
सुपौल। आगामी मुहर्रम पर्व को लेकर मंगलवार को भपटियाही थाना परिसर में एक शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की संयुक्त अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) अच्युतानंद और थाना अध्यक्ष संजय दास ने की।
बैठक को संबोधित करते हुए बीडीओ अच्युतानंद ने कहा कि मुहर्रम इस्लामी समुदाय का एक पवित्र और महत्वपूर्ण पर्व है, जिसे आपसी भाईचारे, शांति और परंपरागत रूप से मनाया जाना चाहिए। उन्होंने लोगों से अफवाहों से बचने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत प्रशासन को देने की अपील की। साथ ही उन्होंने जानकारी दी कि पंचायत उपचुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू है, जिसका पालन सभी को करना आवश्यक है।
थाना अध्यक्ष संजय दास ने स्पष्ट किया कि मुहर्रम जुलूस केवल अनुमोदित रूट चार्ट के अनुसार ही निकाले जाएंगे। जुलूस में डीजे का प्रयोग पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा, और सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस बल की तैनाती के साथ-साथ सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी घटना या गड़बड़ी की स्थिति में पुलिस तुरंत कार्रवाई करेगी। नाबालिग बच्चों को करतब दिखाने की अनुमति नहीं दी जाएगी, और शराब सेवन कर हुड़दंग करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी, क्योंकि पूर्ण शराबबंदी कानून लागू है।
बैठक में स्थानीय जनप्रतिनिधियों व गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया। उपस्थित प्रमुख लोगों में मुखिया विजय कुमार यादव, कांग्रेस जिला अध्यक्ष सूर्य नारायण मेहता, कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष राजनारायण गुप्ता, मुखिया गणेश राम, मो. अलाउद्दीन, मो. शरीफुल्लाह, मो. सलीम, मो. हकीम, ओम प्रकाश पंडित, देवचंद मेहता, उपेंद्र यादव, बद्री नारायण यादव, सीताराम मंडल, पंकज कुमार समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल थे।
कोई टिप्पणी नहीं