सुपौल। आगामी मोहर्रम पर्व को लेकर राज्य भर में विधि-व्यवस्था बनाए रखने हेतु मुख्य सचिव, बिहार की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक का आयोजन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया। इस बैठक में सुपौल जिले से जिलाधिकारी सावन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक आर एस सरथ ने भाग लिया।
बैठक में मुख्य सचिव ने सभी जिलों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि मोहर्रम पर्व शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हो, इसके लिए सभी आवश्यक तैयारियां समय रहते पूरी कर ली जाएं। उन्होंने विशेष रूप से जुलूस मार्गों की सफाई, पर्याप्त रौशनी, पेयजल की व्यवस्था, एंबुलेंस की उपलब्धता और ट्रैफिक व्यवस्था के समुचित प्रबंधन पर जोर दिया।
पुलिस प्रशासन को सतर्क रहने तथा संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए गए। साथ ही अफवाहों पर रोक लगाने के लिए सोशल मीडिया की सघन मॉनिटरिंग और स्थानीय स्तर पर साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने की अपील की गई।
जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने बैठक के दौरान जिले की तैयारियों की जानकारी दी तथा भरोसा दिलाया कि मोहर्रम को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सजग है और आवश्यक सुरक्षा उपाय सुनिश्चित किए जा रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं