सुपौल। जिला पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में शुक्रवार को भपटियाही थाना परिसर में 20 विभिन्न कांडों में जब्त की गई कुल 2636.85 लीटर अवैध शराब का विधिवत विनिष्टीकरण किया गया। इस कार्रवाई को थाना परिसर में जेसीबी मशीन के माध्यम से गड्ढा खोदकर संपन्न कराया गया।
कार्यक्रम के दौरान राजस्व अधिकारी राकेश रंजन, भपटियाही थाना अध्यक्ष संजय दास, उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक श्रीकांत कुमार और पीएसआई सनी कुमार की मौजूदगी में यह विनिष्टीकरण संपन्न हुआ।
थानाध्यक्ष संजय दास ने जानकारी दी कि कुल 20 मामलों में जब्त की गई शराब में से 9.75 लीटर अंग्रेजी शराब तथा 2627.1 लीटर नेपाली व देशी शराब शामिल है, जिसे नियमानुसार नष्ट किया गया।
इस मौके पर एसआई शौर्य दिग्यानसु, रामराज सिंह, एएसआई विनय कुमार समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी और बल के सदस्य भी उपस्थित रहे। शराब माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई और जब्त सामग्री के विनिष्टीकरण की यह पहल प्रशासन की कड़े कानून पालन की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
कोई टिप्पणी नहीं