सुपौल। पिपरा प्रखंड में शुक्रवार को ग्राम कचहरी सचिव संघ की बैठक प्रखंड अध्यक्ष गीता कुमारी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में आगामी 7 जुलाई को पटना में आयोजित राज्य स्तरीय धरना-प्रदर्शन की तैयारियों एवं उसकी सफलता को लेकर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया।
संघ के प्रवक्ता महेश पासवान ने बताया कि ग्राम कचहरी सचिवों की कई लंबित मांगों को लेकर पटना में यह बड़ा आंदोलन होने जा रहा है। मुख्य मांगों में मानदेय को 36 हजार रुपये प्रतिमाह किया जाना, हर वर्ष उसमें नियमित बढ़ोतरी, 60 वर्ष तक सेवा की स्थायित्व, रिटायरमेंट पर 10 लाख रुपये की एकमुश्त राशि, अनुकंपा नियुक्ति, नगर पंचायत में विलीन ग्राम कचहरियों के सचिवों का समायोजन, तथा बकाया मानदेय का शीघ्र भुगतान शामिल है।
बैठक को संबोधित करते हुए प्रखंड अध्यक्ष गीता कुमारी ने कहा कि सरकार पिछले 10 वर्षों से ग्राम कचहरी सचिवों का मानदेय नहीं बढ़ा पाई है। उन्होंने बताया कि 2018 में सरकार द्वारा गठित उच्च स्तरीय समिति ने सचिवों की सेवा 60 वर्ष तक स्थायी करने की अनुशंसा की थी, लेकिन पंचायती राज विभाग ने अब तक इसे लागू नहीं किया है।
बैठक में संघ की एकजुटता और आगामी आंदोलन की रणनीति पर चर्चा करते हुए सभी सचिवों ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की बात कही। बैठक में कनक लता, विनीता कुमारी, विक्रम कुमार, सुरेंद्र गुप्ता, सुभाष कुमार समेत प्रखंड के सभी ग्राम कचहरी सचिव उपस्थित थे।
संघ ने सरकार से चेतावनी भरे लहजे में कहा कि यदि समय रहते उनकी मांगों पर सकारात्मक निर्णय नहीं लिया गया, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं