Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने डीबीटी के माध्यम से वृद्ध, विधवा और निःशक्तजन पेंशनधारियों को बढ़ी हुई राशि का किया भुगतान, सुपौल में 275042 लाभार्थियों को 30.55 करोड़ की सहायता


सुपौल। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा सामाजिक सुरक्षा की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए पेंशनधारियों को राहत दी गई है। जून 2025 से इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना, मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना, बिहार निःशक्तता पेंशन योजना, लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना और इंदिरा गांधी राष्ट्रीय निःशक्तता पेंशन योजना की मासिक राशि को ₹400 से बढ़ाकर ₹1100 कर दिया गया है।

राज्यभर के 11119949 पेंशनधारियों को डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से कुल ₹122727.38 लाख की राशि उनके बैंक खातों में सीधे हस्तांतरित की गई।

सुपौल जिले के कुल 275042 पेंशनधारियों को इस योजना का लाभ मिला, जिन्हें कुल ₹30.55 करोड़ (₹305519300) की राशि डीबीटी के माध्यम से उनके खातों में भेजी गई। विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत लाभार्थियों की संख्या निम्नानुसार रही। जिसमे इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना: 73,471, मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना: 1,56,527, बिहार निःशक्तता पेंशन योजना: 16,789, लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना: 11,321, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना: 15,916, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय निःशक्तता पेंशन योजना: 1,018 शामिल है। 

इस अवसर पर जिला मुख्यालय से लेकर प्रखंड, पंचायत और राजस्व ग्राम स्तर तक पेंशनधारियों के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। इन कार्यक्रमों में पेंशनधारियों को मुख्यमंत्री का संदेश और अभिभाषण सुनाया गया, ताकि वे योजना की विस्तृत जानकारी से अवगत हो सकें।

सुपौल नगर भवन में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिलाधिकारी सावन कुमार की अध्यक्षता में कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस मौके पर उप विकास आयुक्त सुश्री सारा अशरफ, अनुमंडल पदाधिकारी, सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी (आईसीडीएस) सहित कुल 850 पेंशनधारी लाभुक उपस्थित थे। कार्यक्रम में उपस्थित सभी लाभार्थियों ने मुख्यमंत्री द्वारा लिए गए इस जनहितकारी निर्णय का स्वागत किया और आभार प्रकट किया।


कोई टिप्पणी नहीं