- एसबीआई सीएसपी के पास हुई वारदात, पुलिस जांच में जुटी
सुपौल। त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के मंगल बाजार स्थित एसबीआई सीएसपी के पास सोमवार दोपहर करीब 1:30 बजे बड़ी चोरी की घटना सामने आई, जब राजेश्वरी थाना क्षेत्र के चरने गांव निवासी चौकीदार वीरेंद्र पासवान की बाइक की डिक्की तोड़कर 2 लाख 90 हजार रुपये नकद और आवश्यक कागजात अज्ञात उच्चकों ने चुरा लिए।
पीड़ित वीरेंद्र पासवान ने बताया कि वे मधेपुरा स्थित एसबीआई मुख्य शाखा से बेटी की शादी के लिए पैसे निकालकर लौट रहे थे। बाइक उनका बेटा नीरज कुमार चला रहा था, जो रास्ते में एक्सिस बैंक के एटीएम से पैसे निकालने के लिए रुका। इस दौरान वीरेंद्र मंगल बाजार में एसबीआई सीएसपी के पास बाइक खड़ी कर पेशाब के लिए गए। जब वे दो मिनट बाद लौटे, तो देखा कि बाइक की डिक्की खुली हुई थी और उसमें रखे नकद रुपए, एसबीआई पासबुक, चेकबुक, और अन्य दस्तावेज गायब थे।
वीरेंद्र ने यह भी बताया कि मधेपुरा से लौटते वक्त बभनगामा के पास दो अलग-अलग बाइकों (अपाचे और पल्सर) पर सवार तीन युवकों ने उनकी बाइक को ओवरटेक किया और आगे जाकर संदेहास्पद ढंग से रुक गए। इसके बाद बेटे नीरज ने बाइक चलाना छोड़ वीरेंद्र को बाइक सौंप दी। संदेह जताया जा रहा है कि इन्हीं युवकों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया।
थानाध्यक्ष रामसेवक रावत ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, और पीड़ित द्वारा दिए गए आवेदन पर कार्रवाई की जा रही है।
स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर चिंता और आक्रोश का माहौल है। बाजार क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं। पुलिस ने जल्द ही अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी का भरोसा दिलाया है।
कोई टिप्पणी नहीं