- मौत से परिवार में मचा कोहराम, गार्डर में विद्युत प्रवाह से हादसे की आशंका
सुपौल। छातापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत डहरिया पंचायत वार्ड संख्या 11 में मंगलवार की सुबह एक दर्दनाक हादसे में 55 वर्षीय धर्मदेव यादव की करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान स्व. कदमलाल यादव के पुत्र धर्मदेव यादव के रूप में हुई है।
घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि धर्मदेव यादव हर दिन की तरह अपने दरवाजे पर स्थित खाद की दुकान की साफ-सफाई कर रहे थे। दुकान के दोनों किनारों पर लोहे का गार्डर लगा हुआ है और ठीक उसके ऊपर से बिजली का तार गुजरता है। साफ-सफाई के दौरान अचानक करंट की चपेट में आने से वे गंभीर रूप से झुलस गए।
दुकान पर मौजूद बच्चों ने भागकर परिजनों को घटना की जानकारी दी। परिजन तुरंत मौके पर पहुंचे और लकड़ी की सहायता से धर्मदेव यादव को गार्डर से अलग कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, छातापुर ले गए, लेकिन वहां मौजूद चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
धर्मदेव यादव की मौत की सूचना मिलते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया। पत्नी कौशल्या देवी और माता बाबु दाय समेत परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक के दो पुत्र हैं—रौशन कुमार और भूषण कुमार है। जिनमें एक की शादी दो वर्ष पूर्व हुई थी।
परिजनों ने आशंका जताई है कि गार्डर में विद्युत प्रवाह होने के कारण यह हादसा हुआ। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय जनप्रतिनिधि और ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाया।
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि बिजली विभाग इस मामले की जांच करे और भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचाव के लिए उचित कदम उठाए।
कोई टिप्पणी नहीं