- नेपाल से हो रही थी तस्करी, पुलिस ने गुप्त सूचना पर की घेराबंदी
सुपौल। गांजा तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत भीमनगर थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। सोमवार शाम करीब 5 बजे पुलिस ने पूर्वी कोसी तटबंध के 2.80 किलोमीटर स्पर के समीप से एक मेघालय नंबर की मारुति स्विफ्ट डिजायर कार और 182.360 किलोग्राम गांजा के साथ तीन गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है।
भीमनगर थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने मंगलवार दोपहर करीब 1 बजे प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नेपाल से भारी मात्रा में गांजा की तस्करी की जा रही है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम गठित कर संभावित तस्करी मार्ग की घेराबंदी की गई।
घटना स्थल पर पहुंचने पर पुलिस ने मेघालय नंबर की एक स्विफ्ट डिजायर कार (नंबर: LL 05 N/2769) को रोका। कार में सवार तीन व्यक्तियों से पूछताछ की गई और कागजात मांगे गए, लेकिन कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया। संदेह के आधार पर आगे की जांच में पूर्वी कोसी तटबंध के पास पांच नीले प्लास्टिक के बोरे बरामद हुए, जिनमें गांजा भरा हुआ था। बोरे का वजन 182.360 किलोग्राम निकला।
तत्पश्चात पुलिस ने गांजा, कार और तीनों आरोपियों को थाना लाया। बसंतपुर के अंचलाधिकारी हेमंत कुमार अंकुर की मौजूदगी में बरामद गांजा को सील किया गया और मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।
गिरफ्तार तस्करों में दशरथ सिंह (30), निवासी – वार्ड नं. 01, रामपुर, निर्मली पंचायत, थाना बलुआ, अखिलेश कुमार मंडल (24), निवासी – वार्ड नं. 01, कोशी गाँव पालिका, सप्तरी जिला, नेपाल, राजेंद्र मंडल (28), निवासी – भारदह थाना क्षेत्र, सप्तरी, नेपाल शामिल हैं।
पुलिस ने बताया कि इस कार्रवाई से गांजा तस्करी के एक बड़े नेटवर्क का खुलासा हुआ है। आगे की जांच जारी है और अन्य संलिप्त लोगों की भी तलाश की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं