Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

भपटियाही पुलिस ने 725 बोतल नेपाली देशी शराब किया बरामद, तस्कर फरार


सुपौल। भपटियाही थाना पुलिस ने शुक्रवार को गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 725 बोतल नेपाली दिलवाले देशी शराब के साथ एक बाइक जब्त की है। इस संबंध में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष संजय दास ने बताया कि यह कार्रवाई कुसहा चौक के पास की गई।

थानाध्यक्ष के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि एक शराब तस्कर बाइक पर अवैध शराब लेकर जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन पुलिस को देखते ही तस्कर बाइक छोड़कर फरार हो गया। जब पुलिस ने बाइक की तलाशी ली, तो उस पर लदे प्लास्टिक के बोरों से 725 बोतल नेपाली दिलवाले देशी शराब बरामद हुई।

थाना अध्यक्ष ने आगे बताया कि जब्त बाइक और शराब को लेकर उत्पाद मद्य निषेध अधिनियम के तहत थाना कांड संख्या 167/25 दर्ज कर लिया गया है। फरार तस्कर की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

पुलिस की इस कार्रवाई को शराब तस्करी पर लगाम लगाने की दिशा में एक बड़ी सफलता माना जा रहा है। वहीं, थानाध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं