सुपौल। जिले के भपटियाही प्रखंड अंतर्गत पिपरा खुर्द पंचायत के नारायणपुर गांव वार्ड संख्या 7 में शुक्रवार को भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना को लेकर गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार, सूर्य नारायण मेहता (70 वर्ष) और उनके पुत्र अरुण मेहता (40 वर्ष) का पड़ोसी महेंद्र मेहता एवं प्रदीप मेहता से जमीन को लेकर पहले कहासुनी हुई, जो बाद में गाली-गलौज और मारपीट में तब्दील हो गई। आरोप है कि महेंद्र मेहता, प्रदीप मेहता सहित अन्य लोगों ने मिलकर पिता-पुत्र पर हमला किया, जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों को परिजनों द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायगढ़ भपटियाही लाया गया, जहां डॉ. विभूति कुमार विमल ने उनका प्राथमिक उपचार किया। डॉक्टर ने बताया कि सूर्य नारायण मेहता के सिर में गंभीर चोट आई है, जिसका इलाज किया गया है।
इधर, घटना की सूचना मिलते ही भपटियाही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि मामले में सभी तथ्यों की जांच की जा रही है और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
स्थानीय लोगों के अनुसार, उक्त भूमि विवाद काफी समय से चल रहा था, जिसे लेकर पहले भी पंचायत स्तर पर समझौते की कोशिश की गई थी, लेकिन समाधान नहीं हो सका।
कोई टिप्पणी नहीं