सुपौल। सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड के जदयू कार्यकर्ताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक सोमवार को सरायगढ़ में जदयू जिला उपाध्यक्ष सुरेश प्रसाद सिंह के आवास पर आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जदयू प्रखंड अध्यक्ष सूर्य नारायण मेहता ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय विधायक अनिरुद्ध प्रसाद यादव उपस्थित रहे।
बैठक में आगामी 8 जुलाई को प्रखंड के 12 पंचायतो में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान को लेकर साइकिल रैली निकालने का निर्णय लिया गया। विधायक ने कहा कि जदयू कार्यकर्ता पंचायत स्तर पर साइकिल रैली निकालकर आम मतदाताओं को जागरूक करेंगे और उन्हें बीएलओ से संपर्क कर अपना नाम मतदाता सूची में जोड़वाने के लिए प्रेरित करेंगे।
उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र को सशक्त बनाने की दिशा में एक सराहनीय पहल होगी। सभी पंचायतों में पार्टी कार्यकर्ता स्थानीय नेतृत्व में रैली निकालेंगे और बूथ स्तर पर जनसंपर्क कर लोगों को मतदान की प्रक्रिया से जोड़ने का कार्य करेंगे। उन्होंने अधिक से अधिक संख्या में जदयू कार्यकर्ताओं से रैली में भाग लेने की अपील की।
इस अवसर पर बैठक में जदयू जिला उपाध्यक्ष सुरेश प्रसाद सिंह, मनोज यादव, शिवनंदन मुखिया, नवल किशोर सिंह, उमेश मंडल, रामचंद्र मंडल, कपिलेश्वर शाह, विजेंद्र मंडल, रामनारायण साह, लाल बहादुर मेहता, रमेश माझी, प्रभास कुमार पूर्व, अजय यादव, प्रयाग शर्मा, प्रमोद यादव, सीताराम मंडल, परमानंद यादव, अनंत लाल मंडल, शिवराम यादव सहित बड़ी संख्या में जदयू कार्यकर्ता उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं