सुपौल। त्रिवेणीगंज स्थित अनुपलाल यादव महाविद्यालय में प्रभारी प्राचार्य पद को लेकर लंबे समय से चल रहा विवाद आखिरकार बुधवार को समाप्त हो गया। बीएनएमयू (भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय) के निर्देशानुसार वरीयता के आधार पर वाणिज्य विभाग के सहायक प्राध्यापक अनिल कुमार भगत को प्रभारी प्राचार्य के रूप में नियुक्त किया गया।
शैक्षणिक निकाय के सचिव कपलेश्वर प्रसाद यादव की उपस्थिति में अनिल कुमार भगत ने विधिवत रूप से पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षकों और कर्मियों ने उनका पुष्पमाला से स्वागत करते हुए प्राचार्य कक्ष में बैठाया।
हालांकि, आदेशानुसार उन्हें फिलहाल वित्तीय प्रभार नहीं सौंपा गया है। नवप्रभारी प्राचार्य अनिल कुमार भगत ने पदभार ग्रहण करने के पश्चात कहा कि वे महाविद्यालय के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर प्रयासरत रहेंगे और छात्र-छात्राओं को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी।
गौरतलब है कि पूर्व प्राचार्य डॉ. जयदेव प्रसाद यादव के सेवानिवृत्त होने के बाद महाविद्यालय में दो प्रभारी प्राचार्यों की नियुक्ति कर दी गई थी, जिससे शिक्षकों और विद्यार्थियों के बीच भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। मामला विश्वविद्यालय तक पहुंचा और सभी की निगाहें कुलपति के निर्णय पर टिकी थीं।
बुधवार को जारी बीएनएमयू के आदेश के अनुसार वरीयता के आधार पर अनिल कुमार भगत को प्रभारी प्राचार्य नियुक्त किए जाने के बाद महीनों से चल रहा विवाद शांत हो गया है।
कोई टिप्पणी नहीं