सुपौल। सरस्वती शिशु मंदिर, बजरंग चौक छातापुर में गुरुवार को गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गुरु दक्षिणा उत्सव का आयोजन भव्य रूप से किया गया। इस विशेष अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला कार्यवाह भोलेश्वर मुखिया मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए और गुरु-शिष्य परंपरा पर विस्तार से चर्चा की।
अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि मनुष्य जीवन में गुरू का स्थान सर्वोपरि होता है। गुरू हमें हमेशा श्रेष्ठ मार्ग दिखाने का प्रयास करते हैं। यदि हम गुरू के बताए मार्ग पर चलें तो जीवन के उद्देश्य को सफल बना सकते हैं। उन्होंने उपस्थित छात्र-छात्राओं से आह्वान किया कि वे अपने जीवन में सदैव गुरुजनों का सम्मान करें और उनके मार्गदर्शन को आत्मसात करें।
इस कार्यक्रम में भाजपा दक्षिणी मंडल अध्यक्ष पवन हजारी, वरिष्ठ नेता शालिग्राम पांडेय, गुंजन भगत, त्रिलोक झा, शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य राहुल पाठक, आचार्य उत्तम पाठक, अमित कुमार, पुरुषोत्तम झा सहित बड़ी संख्या में भैया-बहन (छात्र-छात्राएं) शामिल हुए।
गुरु दक्षिणा उत्सव के दौरान विद्यार्थियों ने अपने आचार्यों को पुष्प अर्पित कर आशीर्वाद प्राप्त किया। कार्यक्रम का वातावरण पूरी तरह गुरु भक्ति से सराबोर रहा।
इस आयोजन के माध्यम से विद्यार्थियों को भारतीय संस्कृति में गुरु-शिष्य संबंधों की महत्ता को समझने और आत्मसात करने का प्रेरणादायक संदेश दिया गया।
कोई टिप्पणी नहीं