सुपौल। निर्वाचक सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 के तहत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा हेतु भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के उप निर्वाचन आयुक्त संजय कुमार ने समाहरणालय स्थित लहटन चौधरी सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक की।
इस बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी श्री सावन कुमार सहित सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक का उद्देश्य जिले के पांचों विधानसभा क्षेत्रों में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यों की प्रगति की समीक्षा करना था।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने उप निर्वाचन आयुक्त को सभी विधानसभा क्षेत्रों में मतदाता सूची पुनरीक्षण की अद्यतन स्थिति से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि कार्य को समयबद्ध रूप से पूर्ण करने हेतु व्यापक तैयारी की गई है तथा बीएलओ के माध्यम से घर-घर जाकर सर्वेक्षण और मतदाता सूची में संशोधन का कार्य किया जा रहा है।
उप निर्वाचन आयुक्त ने समीक्षा के दौरान अधिकारियों को निर्देशित किया कि मतदाता सूची की शुद्धता, पारदर्शिता एवं समावेशिता सुनिश्चित की जाए ताकि कोई भी योग्य मतदाता नामांकन से वंचित न रह जाए। उन्होंने युवा एवं प्रथम बार मतदान करने वाले नागरिकों के नाम जोड़ने पर विशेष बल दिया।
बैठक में निष्पक्ष, स्वतंत्र और समावेशी चुनाव की आधारशिला माने जाने वाले निर्वाचक सूची पुनरीक्षण कार्य को प्राथमिकता देने पर सहमति जताई गई।
कोई टिप्पणी नहीं