Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

छातापुर : महिला से दुष्कर्म प्रयास के मामले पर मंत्री ने जताई कड़ी नाराज़गी, त्वरित कार्रवाई का दिया निर्देश

 


सुपौल। छातापुर के विधायक सह बिहार सरकार के मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलु शनिवार को रामपुर पंचायत अंतर्गत सिद्दिकी चौक पहुंचे, जहां उन्होंने सहनी बस्ती में बीते 25 जून की रात महिला के साथ हुए दुष्कर्म प्रयास की घटना को लेकर पीड़िता और उसके परिजनों से मुलाकात की।

मंत्री ने इस घटना को निंदनीय और असहनीय बताते हुए कहा कि अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने पीड़िता को न्याय दिलाने का भरोसा देते हुए कहा कि अज्ञात आरोपियों को भी जल्द चिन्हित कर सभी को सख्त सजा दिलाई जाएगी।

पीड़िता के परिजनों ने बताया कि वार्ड संख्या 02 निवासी मो. अमरूल का 24 वर्षीय पुत्र मो. फोकचा चार अन्य अज्ञात युवकों के साथ देर रात घर में घुस गया और सो रही महिला के साथ जबरन दुष्कर्म का प्रयास किया। शोर मचाने पर सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। भागने के दौरान आरोपी का झरनी घटनास्थल पर छूट गया।

परिजनों का आरोप है कि घटना के तुरंत बाद 112 पर कॉल किया गया, लेकिन पुलिस नहीं पहुंची। बाद में थाना को सूचना दी गई, फिर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। करीब 36 घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पूछताछ की। झरनी की जानकारी देने के बावजूद पुलिस ने उसे नजरअंदाज कर दिया। काफी मशक्कत के बाद प्राथमिकी दर्ज की गई, लेकिन अब तक किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

परिजनों ने बताया कि आरोपी पक्ष लगातार केस में समझौते का दबाव बना रहा है, जिससे परिवार और बस्ती में डर का माहौल बना हुआ है।

मंत्री नीरज बबलु ने मौके पर थानाध्यक्ष से बात कर मामले की स्थिति की जानकारी ली और प्राथमिकी दर्ज करने में हुई देरी तथा पुलिस की निष्क्रियता पर नाराजगी जताई। उन्होंने सभी आरोपियों के विरुद्ध त्वरित और ठोस कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

मंत्री ने कहा कि हत्या और दुष्कर्म जैसे गंभीर मामलों में आपसी समझौता की प्रवृत्ति कानून के शासन के लिए खतरा है। समाज को ऐसे अपराधियों के बहिष्कार के लिए एकजुट होकर खड़ा होना होगा।

इस अवसर पर गोपाल आचार्य, पवन कुमार हजारी, शिवकुमार भगत, गौरीशंकर भगत, सूरज चंद्र प्रकाश, शंकर सहनी, प्रशांत उर्फ काली झा और रमेश कुमार मुखिया समेत कई लोग उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं