Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

बसंतपुर : भगवानपुर पंचायत में नवनिर्वाचित मुखिया चंदन राम ने ली शपथ, पंचायत भवन पहुंचते ही हुआ भव्य स्वागत



सुपौल। बसंतपुर प्रखंड अंतर्गत भगवानपुर पंचायत में संपन्न उपचुनाव के बाद नवनिर्वाचित मुखिया चंदन राम ने गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित टीसीपी भवन में गोपनीयता की शपथ ली। उन्हें शपथ प्रखंड विकास पदाधिकारी सुजीत कुमार मिश्रा द्वारा दिलाई गई।

शपथ ग्रहण के उपरांत चंदन राम का काफिला भगवानपुर पंचायत सरकार भवन पहुँचा, जहाँ उन्होंने फीता काटकर भवन में विधिवत प्रवेश किया। इस दौरान स्थानीय ग्रामीणों और समर्थकों ने माल्यार्पण, तिलक और जयघोष के साथ उनका उत्साहपूर्वक स्वागत किया। पूरे क्षेत्र में हर्ष और उल्लास का वातावरण देखने को मिला।

कार्यक्रम के पश्चात मुखिया चंदन राम ने अपने समर्थकों के साथ पंचायत के विभिन्न हिस्सों का भ्रमण किया और जनता से सीधा संवाद कर उनकी समस्याओं को सुना। उन्होंने घोषणा की कि पंचायत सरकार भवन को जनसुनवाई का केंद्र बनाया जाएगा और हरसंभव समस्या का प्राथमिकता से समाधान किया जाएगा।

मुखिया पद की शपथ लेने के बाद चंदन राम ने मीडिया से कहा कि यह जिम्मेदारी मुझे पंचायतवासियों ने दी है, जिसे मैं पूरी निष्ठा, ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ निभाऊँगा। मेरी प्राथमिकता शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, जल-निकासी समेत बुनियादी सुविधाओं को दुरुस्त करना रहेगा। उन्होंने यह भी कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी।

गौरतलब है कि 9 जुलाई को भगवानपुर पंचायत में मुखिया पद के लिए उपचुनाव हुआ था। 11 जुलाई को हुए मतगणना में चंदन राम ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 573 मतों से हराकर विजय हासिल की थी। वहीं बसंतपुर पंचायत के एक वार्ड में सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए थे।

शपथ ग्रहण समारोह के अवसर पर शंकर मेहता, रामचंद्र मेहता, मनोज राम, रामलखन भारती समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। सभी ने चंदन राम को बधाई देते हुए पंचायत में विकास की नई लकीर खींचने की उम्मीद जताई।

यह शपथ ग्रहण कार्यक्रम भगवानपुर पंचायत के लिए एक नई शुरुआत के रूप में देखा जा रहा है, जिसमें जन सरोकारों को प्राथमिकता देने और पंचायत को आदर्श पंचायत के रूप में विकसित करने का संकल्प लिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं