सुपौल। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सुपौल नगर इकाई का वार्षिक पुनर्गठन कार्यक्रम गुरुवार को आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला संयोजक राजेश कुमार ने की, जबकि राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य भावेश झा और प्रांत सह SFD संयोजक शिवजी कुमार सह विद्यार्थी विस्तारक ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया।
कार्यक्रम में भावेश झा ने कहा कि अभाविप प्रतिवर्ष अपनी पुरानी इकाई को भंग कर नई इकाई का गठन करती है, ताकि संगठन में नवाचार, ऊर्जा और जिम्मेदारी का संतुलन बना रहे। उन्होंने यह भी कहा कि अभाविप एकमात्र ऐसा छात्र संगठन है जो छात्रहित, राष्ट्रहित और समाजहित में निरंतर कार्य करता है।
शिवजी कुमार ने परिषद् के विभिन्न आयामों की चर्चा करते हुए बताया कि संगठन कॉलेज, छात्रावास और समाज तक अपनी पहुंच बनाकर सकारात्मक गतिविधियों के माध्यम से छात्रों को जोड़ता है।
जिला संयोजक राजेश कुमार द्वारा सुपौल नगर इकाई की नई कार्यकारिणी की घोषणा की गई, जिसमें ऋषभ झा – नगर अध्यक्ष, आलोक कुमार – नगर मंत्री, कुंदन कुमार, नीरज कुमार, निखिल कुमार सिंह – नगर सह मंत्री, मयंक कुमार – कार्यालय मंत्री, रौशन कुमार – जिला कल्याण छात्रावास प्रमुख, कुंदन कुमार ठाकुर – नगर SFD संयोजक, लवेश कुमार – नगर SFS प्रमुख, सतीश कुमार – नगर सोशल मीडिया संयोजक, अनमोल कुमार – नगर खेलो भारत संयोजक, कार्यकारिणी सदस्य – चंदू कुमार, आशुतोष कुमार, गोलू कुमार शामिल है।
इस अवसर पर विद्यार्थी विस्तारक रंजीत झा, आदित्य कौशिक समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने नवगठित टीम को शुभकामनाएं दी और संगठन को और मजबूत करने के संकल्प को दोहराया।
कोई टिप्पणी नहीं