सुपौल। "बदलते बिहार एवं प्रगतिशील बिहार की तस्वीर" कार्यक्रम के अंतर्गत मंगलवार को बीआरसी परिसर में सीआरसी स्तर पर निबंध लेखन, पेंटिंग और परिचर्चा प्रतियोगिता का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस आयोजन में दो समूह वर्गों में प्रतिभागियों ने भाग लिया और अपनी रचनात्मकता और चिंतन क्षमता का प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिता में परिचर्चा वर्ग में मध्य विद्यालय तीनटोलिया की कक्षा 8 की छात्रा स्वास्तिका कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं निबंध प्रतियोगिता में दो छात्राएं एस.भी.के. बालिका उच्च विद्यालय सुपौल की कक्षा 10 की छात्रा प्रिया कुमारी और उत्क्रमित उच्च विद्यालय मौजी विद्यालय दीवानगंज की छात्रा उमा भारती ने संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त किया।
गुरुवार को बीईओ सह बीपीआरओ शिल्पा कुमारी द्वारा इन विजयी छात्राओं को उपहार देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने छात्राओं को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए बताया कि ये तीनों छात्राएं अब 25 जुलाई को आयोजित होने वाली जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रखंड का प्रतिनिधित्व करेंगी।
इस अवसर पर प्रखंड एमडीएम प्रभारी सुषमा, एस.भी.के. हाई स्कूल के प्रधान संजय कुमार तथा मौजी मध्य विद्यालय के सहायक शिक्षक जगरनाथ कुमार भी उपस्थित थे। सभी ने छात्राओं की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उनके प्रयासों की सराहना की।
यह आयोजन न केवल छात्राओं की प्रतिभा को निखारने का मंच बना, बल्कि उन्हें बिहार की सकारात्मक और प्रगतिशील दिशा में सोचने और योगदान देने की प्रेरणा भी प्रदान की।
कोई टिप्पणी नहीं