Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

नये बाजार प्रांगणों के नवीकरण हेतु संयुक्त निरीक्षण, मल्टी स्टोरी कोल्ड स्टोरेज सहित आधुनिक सुविधाओं के निर्माण की योजना

 


सुपौल। जिले में RIDF/नाबार्ड संपोषित राज्य योजना के तहत नये बाजार प्रांगणों के आधुनिकरण, नवीकरण एवं जीर्णाेद्धार को लेकर पुल निर्माण निगम द्वारा संयुक्त रूप से स्थल निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं वरीय प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति रही।

इस अवसर पर निर्मली के विधायक अनिरुद्ध प्रसाद यादव, सुपौल के जिलाधिकारी सावन कुमार, बिहार राज्य कृषि विपणन पर्षद, पटना के प्रशासक श्री शैलेन्द्र कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी इन्द्रवीर कुमार, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी, सहायक अभियंता पुल निर्माण निगम सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी श्री सावन कुमार ने प्रस्तावित बाजार समिति प्रांगण में आधुनिक सुविधाओं जैसे – मल्टी स्टोरी कोल्ड स्टोरेज, मल्टी स्टोरी रिटेल शॉप, अलग-अलग इन्ट्री व एग्जिट प्वाइंट, बाउंड्री वॉल आदि के निर्माण हेतु आवश्यक निर्देश सहायक अभियंता को दिए।

साथ ही, उन्होंने पुल निर्माण निगम के अभियंता को अन्य जिलों में निर्मित आधुनिक बाजार समितियों के डिज़ाइन का अध्ययन कर यहां उपयुक्त मॉडल लागू करने का सुझाव भी दिया।

इसके अतिरिक्त अनुमंडल पदाधिकारी, सुपौल को बाजार समिति की भूमि का सीमांकन शीघ्र कराने का निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिया, जिससे निर्माण कार्य को समयबद्ध रूप से प्रारंभ किया जा सके।

संयुक्त निरीक्षण के माध्यम से यह संकेत मिला कि सुपौल में कृषकों व व्यापारियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए एक आधुनिक और सुव्यवस्थित बाजार प्रांगण तैयार किया जाएगा, जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को नया बल मिलेगा।

कोई टिप्पणी नहीं