सुपौल। मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्वक और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के उद्देश्य से शनिवार की शाम सुपौल पुलिस द्वारा एसपी आर.एस. सरथ के नेतृत्व में भव्य फ्लैग मार्च निकाला गया।
फ्लैग मार्च में त्रिवेणीगंज एसडीपीओ विभाष कुमार, पुलिस इंस्पेक्टर एस.के. पासवान, थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह सहित कई थाना क्षेत्रों के पुलिस पदाधिकारी, सशस्त्र बल और लाठी बल के जवान बड़ी संख्या में शामिल रहे।
फ्लैग मार्च की शुरुआत थाना परिसर से हुई जो एसएच-91 मुख्य सड़क होते हुए नगर के प्रमुख इलाकों से होकर गुज़री। इस दौरान आम लोगों को शांति, सौहार्द और आपसी भाईचारे का संदेश दिया गया। धर्मावलंबियों को यह भरोसा दिलाया गया कि वे भयमुक्त माहौल में अपने पर्व को पूरी श्रद्धा और गरिमा के साथ मना सकते हैं।
फ्लैग मार्च से पूर्व पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के मद्देनज़र बाजार क्षेत्र की मुख्य सड़कों से फूटकर दुकानदारों को हटाया गया, जिससे सड़क अपेक्षाकृत चौड़ी दिखी। इसका सकारात्मक असर रविवार को निकाले गए मुहर्रम के जंगी जुलूस के दौरान देखने को मिला, जब बिना किसी बाधा के जुलूस शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ।
पुलिस की इस सक्रियता और सजगता को लेकर स्थानीय नागरिकों ने सराहना की और प्रशासन के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इससे त्योहार के दौरान सुरक्षा और शांति का वातावरण बना रहा।
कोई टिप्पणी नहीं